फरीदपुर,बरेली: बेगमपुरा एक्सप्रेस में लूट की वारदात को फरीदपुर के गैंग ने अंजाम दिया था। एक आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। महिला यात्रियों से लूटे गए दो मोबाइल और 2500 रुपये नकदी से भरा पर्स उसके पास से बरामद कर लिया गया।गिरफ्तार आरोपी विष्णु फरीदपुर के मोहल्ला फर्रकपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ पूर्व में भी अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। जबकि उसके साथी सुखपाल, श्यामपाल और मुकेश फरार हैं।बरेली GRP कर रही थी जांचबीती 28 जून की रात जम्मू से वाराणसी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस के कोच एस-4,5,7 में कई महिलाओं के पर्स लूटे गए थे। रेलवे कंट्रोल रूम की सूचना पर शाहजहांपुर में ट्रेन को जीआरपी ने अटेंड किया था।पीड़ित यात्रियों ने लखनऊ और बनारस में मुकदमे दर्ज कराए थे। मामले की जांच बरेली जंक्शन जीआरपी को दी गई थी। बरेली जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार के नेतृत्व में तीन टीम आरोपियों को तलाश रही थी।ऐसे देते थे पुलिस को चकमाविष्णु कुमार और फरीदपुर निवासी उसके तीन साथी ट्रेन में घटना को अंजाम देकर चेन पुलिंग कर दूसरे स्टेशन पर उतर जाते थे। जिससे पुलिस और जीआरपी उनको तलाश करने में भ्रमित रहती थी।इंस्पेक्टर बोले-तीन आरोपियों की तलाश जारीइंस्पेक्टर ध्रुव कुमार का कहना है कि विष्णु ने फर्रखपुर के ही अपने साथी मुकेश, सुखपाल, श्यामपाल के साथ मिलकर वारदात अंजाम दिया था। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

Comments are closed.