एक और सरकारी बैंक ने दी खुशखबरी, सस्ता किया लोन, ब्याज दर घटाया, कम होगा ईएमआई का बोझ, ग्राहकों को राहत, जानें नए रेट
एक और बैंक में लेंडिंग रेट्स में संशोधन किया है। पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने लोन के लिए नई ब्याज दरें 9 जून 2025 से लागू कर दी हैं। यह बैंक द्वारा रेपो रेट में 50 बीपीएस की कटौती के बाद उठाया गया है, जो वर्तमान में घटकर 5.50% तक पहुँच चुकी है। आरबीआई ने मौद्रिक नीति बैठक के फैसलों की घोषणा 6 जून को थी। इससे कई ग्राहकों को लाभ होगा।
इस फैसले का असर उधारकर्ताओं पर पड़ेगा। उन्हें राहत मिलेगी। ईएमआई में कमी आ सकती है। व्हीकल, पर्सनल, होम लोन और अन्य ऋण सस्ते (Loan Rates) होंगे। संशोधन के बाद रेपो बेंचमार्क रेट 6% से घटकर 5.50% हो चुका है। वहीं बीपीएलआर को 8.70% से घटाकर 8.20% कर दिया गया है। बेस रेट 9.80 प्रतिशत और बीपीएलआर 14.05% है। 3 महीने से लेकर 3 साल तक के लिए टीबीएलआर 5.80% है।
एमसीएलआर दरें जान लें
एमसीएलआर दरों में भी संशोधन किया गया है। ओवरनाइट एमसीएलआर 8.20 प्रतिशत है। वहीं एक महीने के लिए दरें 8. 45% है। 1 साल के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट 9.05%, 6 महीने के लिए 8.90% और 3 महीने के लिए 8.65% हैं।
लोन के लिए नई ब्याज दरें क्या हैं?
एजुकेशन, व्हीकल, होम, प्लॉट लोन इत्यादि के लिए नए रेट भी 9 जून से लागू किए गए हैं। बैंक 8.40% से लेकर 9.40% इंटरेस्ट रेट के साथ होम लोन ऑफर कर रहा है, जो गृह ऋण के प्रकार पर निर्भर करता है। वहीं प्लॉट लोन पर 8.40% से लेकर 9. 80% ब्याज लगेगा। एजुकेशन लोन की बात करें तो पीएम विद्यालक्ष्मी के लिए इंटरेस्ट रेट 7.30% से लेकर 8.70% है। आईबी स्कीम लोन के लिए ब्याज दर 9.70% और अन्य एजुकेशन लोन के लिए 7.30 प्रतिशत से लेकर 10. 40% है। व्हीकल लोन पर बैंक 7.80% से लेकर 9. 65% तक ब्याज लग रहा है। इंटरेस्ट रेट यहाँ देखें
ये बैंक बदल चुके हैं लेंडिंग रेट्स
अब तक कई सरकारी और प्राइवेट बैंक लोन के इंटरेस्ट रेट में बदलाव कर चुके हैं। पंजाब नेशनल बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को 8.85% से घटकर 8.35% कर दिया है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बड़ौदा रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट में 50 बीपीएस की कटौती करके 8,15% कर दिया है। बैंक ऑफ इंडिया भी बीपीएलआर को 8. 50% से घटाकर 8.35% कर दिया है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक और यूको बैंक ने भी लोन के ब्याज दरों में कटौती की है

Comments are closed.