जालंधर: असले के साथ पकड़ा गया वाहन चोर पुलिस अधिकारियों के साथजालंधर पुलिस ने वाहन चोरों पर शिकंजा कस दिया है। लगातार पुलिस वाहन चोरों को पकड़ रही है। पिछले तीन चार दिनों में ही कई वाहन चोर पकड़े गए हैं और इनसे चोरी की वाहन भी बरामद किए हैं। आज जालंधर पुलिस थाना डिवीजन नंबर आठ के स्टाफ ने नाकाबंदी करके एक दोपहिया वाहन चोर को चोरी की बाईक पर रंगेहाथ काबू किया है। जबकि इसका एक साथी मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस को पकड़े गए चोर ने चार चोरी के वाहन भी रिकवर करवाए। पुलिस ने दावा किया है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोर बिहार का अनीशपुलिस थाना डिवीजन नंबर आठ का स्टाफ सब इंस्पेक्टर जगदीश लाल के नेतृत्व में रोजाना की चैकिंग पर ट्रांसपोर्ट नगर में था। पुलिस स्टाफ वहां पर नाका लंगाकर वाहनों की चैकिंग भी कर रहा था। इसी दौरान सब इंस्पेक्टर जगदीश लाल को मुख्रबिर से सूचना मिली की दो लोग जो कि मूल रुप से बिहार के रहने वाले हैं और हाल में परशुराम नगर में बिल्ले के वेहड़ें में रहते हैं एक चोरी की बाइक पर घूम रहे हैं और उसे बेचने के चक्कर में हैं। मुखबिर ने यह भी सूचना दी कि चोरों के पास हथियार भी हैं।मुखबिर से सूचना मिलते ही पहले पुलिस ने सूचना को कन्फर्म किया। उसके बाद पठानकोट बाईपास के पास नाका लगा दिया। जैसे ही मोटरसाइकिल चोर नाके पर आया तो पुलिस ने उसे रोक लिया। बाइक के दस्तावेज मांगे तो वह दे नहीं सका। इस दौरान बाइक चला रहे युवक को उसका नाम पूछा तो कहा कि उसका नाम अनीश पुत्र अशीष राम मूल निवासी राजपुरा (कसरिया, मोतीहारी) बिहार हैष। जब जालंधर शहर में वह परसुराम नगर में बिल्ले के वेहड़ें में रहता है।मोटरसाइकिल के पीछे बैठे अनीश के साथी ने अपना नाम मनीष पुत्र बिंदेशवर राम बताया और पुलिस की गिरफ्त से छूट कर फरार हो गया। पुलिस ने जब मनीष के भागने के बाद अनीष की तलाशी ली तो उसकी पेंट से पुलिस को 315 बोर का देशी कट्टा भी बरामद हुआ। पुलिस वाहन चोरी के आरोपी अनीष को गिरफ्तार कर थाने ले आई। थाने मे जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दोपहिया वाहनों को चोरी करते थे और सस्ते भाव में बेच देते थे।पुलिस को पुछताछ में वाहन चोर अनीश ने बताया कि उन्होंने चोरी किए हए वाहन ट्रांसपोर्ट नगर मे ही एक खाली प्लाट में छुपा रखे हैं। पुलिस पकड़े गए गए आरोपी को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर में बताए गए प्लाट पर पहुंची। वहां पर पुलिस ने अनीश की निशानदेही पर पांच चोरी के वाहन बरामद करवाए। इन पांच वाहनों में से एक एक एक्टिवा स्कूटर और चार मोटरसाइकिल हैं।बरामद चोरी के दोपहिया वाहनप्लाट से मिले चार चोरी के दोपहिया वाहनट्रांसपोर्ट नगर के खाली प्लाट से बरामद हुए वाहनों में से मोटरसाइकिल पैशन नंबर पीबी-08एएल-0355, हीरो होंडा मोटरसाइकिल नंबर पीबी-08बीबाई-7034, सपलैंडर मोटरसाइकिल नंबर पीबी-37जे-6404, एक्टिवा स्कूटर नंबर पीबी-09एएस-2319 बरामद कि हैं। जिस चोरी की बाइक पर अनीश और मनीष घूम रहे थे और बेचने की फिराक में थे उसका नंबर पीबी-08-ईए-4143 है।

Comments are closed.