
20 सालों में नहीं की कोई फिल्म
बॉलीवुड में स्टारडम का मतलब है मेहनत के साथ-साथ किस्मत का भी साथ होना। इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार आए, जो अपने पहले ही प्रोजेक्ट के साथ हर तरफ छा गए, लेकिन इस पॉपुलैरिटी को कायम नहीं रख पाए। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जो 19 साल की उम्र में ही स्टार बन गई वो भी एक गाने के जरिए। एक्ट्रेस ने अपने एक गाने के साथ दर्शकों के बीच धूम मचा दी और आज भी इसे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गानों में से एक माना जाता है। लेकिन, ये अभिनेत्री अपने स्टारडम को कायम नहीं रख पाई।
कांटा लगा से रातों-रात मशहूर हो गई थीं शेफाली जरीवाला
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला हैं। शेफाली जरीवाला ने साल 2002 में महज 19 साल की उम्र में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था। शेफाली ने एक म्यूजिक एल्बम में काम किया था, जिसमें ‘कांटा लगा’ गाना भी था। जैसे ही यह गाना रिलीज हुआ, इसने दर्शकों के बीच सनसनी फैला दी। गाना रिलीज होते ही शेफाली रातों-रात स्टार बन गईं। हर कोई बस इस वायरल म्यूजिक वीडियो गर्ल के बारे में जानना चाहता था।
फिल्मों में भी किया काम
‘कांटा लगा’ गाने के बाद शेफाली ने कई टीवी शोज में काम किया और साथ ही साथ फिल्मों में भी नजर आईं। उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ (2004) और ‘हुडुगारू’ (2011) जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने फिल्मों में छोटी लेकिन यादगार भूमिकाएं निभाईं। इसके साथ ही उन्होंने टीवी पर भी अपना नाम बनाया। सालों बाद अभिनेत्री बिग बॉस 13 में नजर आईं थी, जो रियेलिटी शो के इतिहास का सबसे हिट सीजन रहा।
42 की उम्र में भी बेहद हसीन लगती हैं शेफाली जरीवाला
वह बूगी वूगी, नच बलिए 5 और नच बलिए 7 जैसे रियेलिटी शोज का भी हिस्सा रहीं। बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई। शेफाली जरीवाला की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह से शादी की थी, लेकिन 2009 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद शेफाली ने 2014 में एक्टर पराग त्यागी से शादी कर ली। 42 साल की हो चुकीं शेफाली भले ही किसी फिल्म या टीवी शो में नजर नहीं आ रहीं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं।
