एक दिन में 52 कोरोना पॉजिटिव सामने आए, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6 प्रतिशत के पार गई, 5 दिन में 142 नए मामले
उदयपुर: उदयपुर कलेक्टर का भी कोरोना सैम्पल पॉजिटिव आया है। उदयपुर में कोरोना का कहर बढ़ रहा है। पांच दिन के भीतर उदयपुर में कोरोना के रोजाना केस 3 गुना हो गए हैं। उदयपुर में पिछले 24 घंटे में 52 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा फरवरी के महीने के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं चिंता की बात ये है कि उदयपुर की संक्रमण दर भी बढ़कर 6 प्रतिशत के पार हो गई। डब्लयूएचओ के अनुसार अगर महामारी की दर 5 प्रतिशत के पार हो तो महामारी बेकाबू मानी जाती है।शुक्रवार को चिकित्सा विभाग ने 863 सैम्पल जांचे। इनमें से 52 सैम्पल पॉजिटिव आए। इनमें से 35 पॉजिटिव शहरी इलाकों से सामने आए। वहीं 17 रोगी ग्रामीण इलाकों से सामने आए। पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.02 प्रतिशत हो गई थी। वहीं लगातार पॉजिटिव आने से एक्टिव मरीज भी बढ़कर 150 के पार चले गए हैं। अगस्त के महीने में 5 दिनों में उदयपुर में 142 कोविड पॉजिटिव आ चुके हैं। जबकि जुलाई के पूरे महीने में 319 पाॅजिटिव आए थे। वहीं जून में 145, मई में 36, अप्रैल में 15 पॉजिटिव सामने आए थे।कलेक्टर का सैम्पल भी पॉजिटिवइधर उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा का भी एक कोरोना रिपोर्ट का सैम्पल पॉजिटिव आ चुका है। शनिवार को उनके एक और सैम्पल की जांच होगी। इधर लगातार कोविड संक्रमण बढ़ने से चिकित्सा विभाग भी सतर्क हो गया है। चिकित्सा विभाग संक्रमण को काबू में रखने की तैयारी में लग गया है। साथ ही इस तैयारी में भी है कि अगर मरीज बढ़ते हैं तो कैसे चिकित्सा व्यवस्था को नियंत्रण में रखा जाए।

Comments are closed.