पाली। पाली जिले के देसूरी के सरकारी हॉस्पिटल में जारी विवाहिता का उपचार।पाली जिले में मंगलवार को दो विवाहिताओं ने जहर खा लिया। एक ने पति से कहासूनी के बाद जहर खाया तो दूसरी विवाहिता ससुराल से पीहर आते ही जहर खा लिया। एक का देसूरी हॉस्पिटल में उपचार जारी हैं वही दूसरी को पाली बांगड़ हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।पीहर आकर खाया जहरकोतवाली थाने के ASI सम्पतराज ने बताया कि शहर के पुनायता रोड मोहन नगर निवासी मालाराम चौधरी की 22 वर्षीय बेटी कांता पत्नी वेनाराम चौधरी सोमवार को ही अपने ससुराल उदेशी कुआं से पीहर आई थी। मंगलवार सुबह उसने अपने पीहर मोहन नगर में सल्फास की गोलियां खा ली। पता चलने पर परिजन उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया।पति से अनबन हुई तो खाया जहरजिले के देसूरी स्थित भील बस्ती में मंगलवार को 35 वर्षीय पारकी पत्नी तलसाराम भील ने पति से अनबन होने के बाद जहर खा लिया। जिसे उपचार के लिए परिजन देसूरी हॉस्पिटल लाए। जहां उसका उपचार जारी हैं। पुलिस की प्रांरभिक जांच में सामने आया कि विवाहिता की मंगलवार सुबह अपने पति से किसी बात को लेकर कहासूनी हो गई थी। जिससे गुस्सा होकर उसने जहर खा लिया। हादसे की जानकारी मिलने पर देसूरी सरपंच केसाराम भील व उपसरपंच भवानीसिंह राठौड़ भी हॉस्पिटल पहुंचे।
यह भी पढ़ें
6946500cookie-checkएक ने पीहर में खाया जहर तो दूसरे ने ससुराल में पति से तकरार के बाद खाया जहर, उपचार जारी
Comments are closed.