जगदलपुर: मगरमच्छ का रेस्क्यू करने पहुंची टीम। देखने पहुंचे ग्रामीण।।छत्तीसगढ़ में बस्तर की इंद्रावती नदी और इसके आस-पास के क्षेत्रों में बारिश के दिनों में मगरमच्छ दिखना आम बात है। ऐसे ही एक इलाके में 4 फीट के एक मगरमच्छ ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया। कभी घर के पास, तो कभी गांव के बीच स्थित किसान की डबरी में दिखता था। पूरे गांव में मगरमच्छ की दहशत थी। इसकी सूचना जब वन विभाग की टीम को मिली तो रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा गया।वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू।दरअसल, मामला जिले के बड़े परोदा गांव का है। हाल ही में जब इंद्रावती नदी उफान पर थी तो मगरमच्छ गांव तक पहुंच गया। कुछ दिन पहले शाम के समय मगरमच्छ गांव के एक घर के पास पहुंच गया था। उस वक्त वहां ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे। लेकिन, कुछ देर बाद वहां से कहीं चला गया। फिर 2 दिन पहले एक किसान डबरी (छोटा तालाब) गया हुआ था, जहां उसने मगरमच्छ को देखा। जिसके बाद गांव के बाकी लोगों को डबरी के पास आने-जाने के लिए मना कर दिए थे। फिर इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई।4 फीट का था मगरमच्छ।4 घंटे चला रेस्क्यूमौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अंदाजा लगाकर सबसे पहले डबरी का पानी खाली करवाया। अच्छी बात यह रही कि, इसी डबरी में मगरमच्छ मिल गया। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया। वन कर्मियों ने बताया कि, मगरमच्छ की लंबाई करीब 4 से 5 फीट की थी। रेस्क्यू करने के बाद उसे इंद्रावती नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया। मगरमच्छ का रेस्क्यू करने में लगभग 4 घंटे का समय लगा।डबरी का पानी बाहर निकाला गया।ग्रामीणों ने ली राहत की सांसमगरमच्छ को पकड़ता देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे थे जब रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को पकड़ नदी में छोड़ दिया तब इलाके के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मगरमच्छ के डर के साए में जिंदगी जी रहे थे लेकिन अब थोड़ी राहत मिली है।

Comments are closed.