गुड मॉर्निंग विश करने के लिए अच्छे से मैसेज की तलाश में हैं। तो आपकी ये तलाश इन शायरियों को देखकर खत्म हो जाएंगी। जो अपनों और दोस्तों को गुड मॉर्निंग बोलने के लिए बेस्ट हैं। यहां पढ़ें गुड मॉर्निंग विशेज इन हिंदी।
आँखें खोलो भगवान का नाम लो,
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,
फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो,
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो।
एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में. आपका दिन मंगलमय हो।
बिन सावन बरसात नही होती,
सूरज डूबे बिना रात नही होती,
क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है,आपकी याद आये बिना दिन की शुरुआत नही होती।
खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें,
चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।
खिलखिलाती सुबह है,
है ताजगी भरा सवेरा,
फूलों और बहारों ने,
है रंग अपना बिखेरा,
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का जिसके बिना ये दिन है अधूरा।

Comments are closed.