एनसीएल, अध्यक्ष भोला सिंह ने पोर्टेबल वेब्रिज सिस्टम का उद्घाटन किया दिल्ली/NCR By Rehnews LTD On Jul 10, 2022 एनसीएल, अध्यक्ष भोला सिंह ने पोर्टेबल वेब्रिज सिस्टम का उद्घाटन किया इस वेटब्रिज में 100 टन क्षमता के 2 पोर्टेबल वेटब्रिज हैं जो जुड़े हुए हैं। यह भी पढ़ें घर के सामने कपास का पेड़! बरकत का रास्ता या बर्बादी का… May 8, 2025 Assembly Deputy Speaker Ranbir Gangwa Said In Dadri,… Jul 12, 2024 नई दिल्ली: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, श्री भोला सिंह ने जयंत परियोजना के मोरवा साइडिंग में एक पोर्टेबल वेब्रिज सिस्टम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (जयंत), मुख्यालय मुख्यालय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. इस वेटब्रिज में 100 टन क्षमता के 2 पोर्टेबल वेटब्रिज हैं जो एक ईआरपी सिस्टम से जुड़े हैं जो सिस्टम में भारित कोयले की जानकारी को तुरंत ऑनलाइन रिकॉर्ड करेगा। गौरतलब है कि कंपनी के इस कदम से कोयला परिवहन की पूरी प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बढ़ेगी और सड़क परिवहन के जरिए ग्राहकों तक कोयले की तय मात्रा पहुंच जाएगी. Like0 Dislike0 6677800cookie-checkएनसीएल, अध्यक्ष भोला सिंह ने पोर्टेबल वेब्रिज सिस्टम का उद्घाटन कियाyes
Comments are closed.