एनसीएल सीएमडी ने खडिया खदान के खनन एवं प्रेषण की समीक्षा की दिल्ली/NCR By Rehnews LTD On Jun 27, 2022 नई दिल्ली : एनसीएल के सीएमडी भोला सिंह ने गुरुवार को निदेशक (तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ. अनिंद्य सिन्हा के साथ खड़िया खदान का निरीक्षण किया. समग्र खनन और प्रेषण प्रक्रिया की समीक्षा की और राष्ट्र की ऊर्जा मांग को पूरा करने के लिए परियोजना प्राधिकरण को कोयला उत्पादन और प्रेषण को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। यह भी पढ़ें Realme P2 Pro 5G इस दिन भारत में होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट से… Sep 4, 2024 Bigg Boss 18: सच्ची दोस्ती या झूठा दिखावा? फिर बिगड़े करणवीर… Nov 29, 2024 खड़िया कोयला खदान एक खुली खदान है, जो कोल इंडिया की सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा संचालित है, जिसकी क्षमता सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) और सीधी (मध्य प्रदेश), भारत में 14 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है। Like0 Dislike0 6228300cookie-checkएनसीएल सीएमडी ने खडिया खदान के खनन एवं प्रेषण की समीक्षा कीyes
Comments are closed.