
रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना 3 साल से लगातार सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगाए हुए हैं। रश्मिका की फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। हालांकि इस फिल्म के किरदारों को लेकर काफी आलोचना भी देखने को मिली थी। अब हाल ही में रश्मिका मंदाना ने एनिमल के हीरो को लेकर कुछ ऐसा बोला कि लोग खफा हो गए। इतना ही नहीं अब रश्मिका को इस बयान को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
रश्मिका मंदाना हाल ही में बरखा दत्त के साथ बातचीत करने पहुंची थीं। इस इंटरव्यू के दौरान एक महिला ने रश्मिका मंदाना से तीखा सवाल कर डाला। महिला ने रश्मिका से पूछा कि क्या आप असल जिंदगी में एनिमल फिल्म को लीड किरदार ‘रणविजय’ जैसे लड़के को अपना जीवन साथ चुन सकती हैं। इसके जवाब में रश्मिका ने हां कहा। इतना ही नहीं रश्मिका ने कहा कि अगर कोई आपसे प्यार करता है तो आप उसे बदल सकते हैं। लेकिन इसी बीच जब रश्मिका से महिला ने सवाल किया कि क्या आपको लगता है कि आप किसी को बदल सकती हैं? इसके जवाब में रश्मिका ने भी अपने प्वॉइंट को प्रूफ किया और ये बताने की कोशिश की इंसानी व्यक्तित्व आपने और परिवार के लोगों की पसंद-नापसंद से प्रभावित होती है।
लोगों ने कर दिया ट्रोल
हालांकि रश्मिका मंदाना का ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। रेडिट पर वायरल इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘यह दुखद है कि बहुत सी लड़कियों को वास्तव में यही बताया जाता है और उन्हें लड़कों के लिए खुद को बदलने के लिए ढाला जाता है। वह वास्तव में समाज और भारत की सोच का प्रतिबिंब हैं।’ एक अन्य ने कहा, ‘जो रील लाइफ में फिक्स नहीं कर पाई, वो रियल लाइफ में क्या फिक्स करेगी।’ एक व्यक्ति ने लिखा, ‘वह किस दुनिया में जी रही है? सिर्फ अपने चरित्र का बचाव करने के लिए, आप वहां बैठकर ऐसे बयान नहीं दे सकते। महिलाएं किसी को भी फिक्स करने के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।’ एक कमेंट में लिखा था, ‘वो मुझे बहुत पसंद आईं।’ दूसरे ने लिखा, ‘भीड़ तालियों की हकदार है।’ एक व्यक्ति ने लिखा, ‘मुझे रश्मिका मंदाना से और कुछ सुनने की जरूरत नहीं है।’ एक और कमेंट में लिखा था, ‘एक पॉपुलर महिला को ऐसा कहते देखना शर्मनाक है।’ एक व्यक्ति ने लिखा, ‘उसने यहां गड़बड़ कर दी। सही जवाब है – नहीं, मैं असल जिंदगी में एनिमल में रणबीर के किरदार को डेट नहीं करूंगी।’
असल में किसे डेट कर रहीं रश्मिका मंदाना
बता दें कि रश्मिका मंदाना अपने असल जिंदगी में चल रहे रूमर्ड रोमांस को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। बीते कुछ महीनों से रश्मिका का नाम साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को एक साथ एक ही समय पर एक ही जगह छुट्टियां मनाते भी देखा जा चुका है। हालांकि दोनों ने एक साथ तस्वीरें शेयर नहीं की हैं और न ही अपने रिश्ते को लेकर खुलकर स्वीकार किया है। लेकिन दोनों के नाम अफेयर की चर्चा लंबे समय से चल रही है।

Comments are closed.