एयर इंडिया ने मेनटेनेंस और तकनीकी खराबी सहित अलग-अलग कारणों से बुधवार को भी अपनी 3 इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं। एयरलाइन कंपनी ने बताया कि इनमें से 2 फ्लाइट्स यात्रियों के प्लेन में सवार होने के बाद कैंसिल की गईं। एयर इंडिया ने बताया कि उसे 18 जून को टोरंटो से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI188 को मेनटेनेंस और क्रू मेंबर्स की ड्यूटी टाइम विनियामक मानदंडों से ज्यादा होने की वजह से कैंसिल करना पड़ा। कंपनी ने कहा कि जो यात्री पहले ही विमान में सवार हो चुके थे, उन्हें उड़ान रद्द होने के बाद नीचे उतार दिया गया।
ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से वापस दिल्ली लौटी बाली जाने वाली फ्लाइट
एयर इंडिया ने बताया कि इसके अलावा 18 जून 2025 को दुबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI996 को तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया और यात्रियों को विमान में सवार होने के बाद नीचे उतार दिया गया। एयरलाइन कंपनी ने कहा कि दिल्ली से बाली जाने वाली फ्लाइट AI2145 को भी कैंसिल कर दिया गया, क्योंकि बाली के पास ज्वालामुखी विस्फोट की खबरों के कारण इसे बीच रास्ते से ही दिल्ली लौटने की सलाह दी गई थी। कंपनी ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से वापस दिल्ली में लैंड किया और सभी यात्रियों को उतार लिया गया।
बोइंग 787 फ्लीट की हो रही है सख्त जांच
टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को पूरे रिफंड और फ्री ट्रिप रीशेड्यूलिंग की भी पेशकश की गई है। एयर इंडिया ने कहा कि उसे बोइंग 787 फ्लीट की कड़ी जांच, हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों और खराब मौसम के कारण (उड़ान परिचालन में) कुछ व्यवधान की आशंका है। अहमदाबाद से गैटविक (लंदन) जा रही उड़ान AI171 के 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बोइंग 787 फ्लीट की निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है।
कंपनी ने 12 से 17 जून तक कैंसिल कीं 83 फ्लाइट्स
बताते चलें कि अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना के बाद से एयर इंडिया ने 12 जून से लेकर 17 जून के बीच कुल 83 फ्लाइट्स कैंसिल की थीं। इन 83 फ्लाइट्स में से 66 फ्लाइट्स बोइंग 787 से ऑपरेट होने वाली थीं। कंपनी ने इन सभी फ्लाइट्स को तकनीकी समस्या समेत अन्य कारणों का हवाला देते हुए कैंसिल किया है।

Comments are closed.