अरबपति एलन मस्क को जोर का झटका लगा है। दरअसल, एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का मुनाफा में बड़ी गिरावट आई है। इतना ही नहीं शेयर का भाव भी औंधे मुंह गिरा है। आपको बता दें कि टेक्सास के ऑस्टिन स्थित कंपनी ने मंगलवार को कहा कि तिमाही मुनाफा 71 प्रतिशत घटकर 40.9 करोड़ डॉलर या 12 सेंट प्रति शेयर रह गया। यह विश्लेषकों के अनुमान से काफी कम है। जनवरी-मार्च अवधि में टेस्ला की आमदनी नौ प्रतिशत घटकर 19.3 अरब डॉलर रह गई। यह ‘वॉल स्ट्रीट’ के पूर्वानुमान से कम है। इस वर्ष टेस्ला के शेयर में 40 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, लेकिन कारोबार के बाद इसमें थोड़ी वृद्धि हुई है।
टेस्ला को अधिक समय देंगे
एलन मस्क ने टेस्ला की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए अधिक समय देने की बात कही है। मस्क ने कहा कि वह मई से टेस्ला को अधिक समय देंगे, क्योंकि कंपनी ने पहली तिमाही के मुनाफे में बड़ी गिरावट दर्ज की है। कंपनी को संघीय सरकार की नौकरियों में कटौती करने वाले समूह के मस्क के नेतृत्व पर नाराजगी भरे विरोध का सामना करना पड़ा है।
टेस्ला का मुनाफा क्यों गिर रहा?
ऑटो सेक्टर के जानकारों का कहना है कि टेस्ला का मुनाफा कम होने की कई वजह है, जिनमें मांग में कमी, प्रतिस्पर्धा बढ़ना, कीमतों में कटौती और उत्पादन लागत बढ़ना प्रमुख हैं। इतना ही नहीं, अमेरिका और यूरोप में लोन महंगा होने से ग्राहकों की खरीदारी क्षमता प्रभावित हुई। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग घटी है। महंगाई और आर्थिक अनिश्चितता के कारण लोग महंगी EVs खरीदने से हिचक रहे हैं। टेस्ला को चीनी कंपनी BYD से तगड़ी टक्कर मिल रही है। वहीं, फोर्ड, जनरल मोटर्स, वोक्सवैगन और हुंडई जैसी कंपनियों ने सस्ते और अधिक विकल्प पेश किए हैं। इसके चलते टेस्ला ने Model 3 और Model Y की कीमतें कई बार घटाईं ताकि मांग बढ़े, लेकिन इससे प्रति वाहन मार्जिन गिरा है। इन सब कारणों से टेस्ला का मुनाफा घटा है और शेयर में गिरावट आई है।
