
ओपनएआई जल्द लॉन्च कर सकता है एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म।
ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन अब सीधे एलन मस्क को टक्कर देने की तैयारी में जुटे हैं। ऑल्टमैन अब एक ऐसे प्लेटफॉर्म की तैयारी में हैं जो कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X की तरह काम करेगा। एक रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि ओपनएआई का यह नया प्लेटफॉर्म काफी हद तक चैटजीपीटी के इमेज जनरेशन टूल्स के समान काम करेगा और इसमें सोशल फीड की सुविधा भी दी जाएगी।
ऑल्टमैन रख रहे हैं नजर
द वर्ज ने इस अपकमिंग प्लेटफॉर्म के बारे में कई लोगों का हवाला देते हुए बताया कि इस अपकमिंग प्लेटफॉर्म कंपनी के उन प्रयासों को दर्शाता है जिसमें एक ऐसा प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी की जा रही है जिसमें रियल टाइम कंटेंट शेयरिंग की सुविधा मिल सके। बताया जा रहा है कि कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन इस प्रोजेक्ट पर बाहरी लोगों से अपना फीडबैक ले रहे हैं।
फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अपमकिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक स्टैंडअलोन ऐप के रूप में लॉन्च किया जाएगा या फिर इसे चैटजीपीटी के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। अगर ऑल्टमैन अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करते हैं तो मस्क के सात लंबे समय से चली आ रही उनकी प्रतिद्वंद्विता और अधिक गहरी हो जाएगी।
मस्क और ऑल्टमैन के बीच छिड़ी थी बहस
आपको बता दें कि इस साल के शुरुआत में एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच में अच्छी खासी बहस छिड गई थी। एलन मस्क ने ओपनएआई को खरीदने के लिए सैम ऑल्टमैन को 97.4 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया था। इसक जवाब में ऑल्टमैन ने धन्यवाद देते हुए कहा कि हम आपके ट्विटर को 9.74 बिलयन डॉलर में खरीद लेंगे। अब ऐसे में जब ऑल्टमैन के नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाने की चर्चा तेज हो गई है तो एक बार फिर से दोनों अरबपतियों के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- PhonePe यूजर्स के लिए बड़ी गुड न्यूज, बैंक अकाउंट नहीं होने पर भी कर कर सकेंगे पेमेंट
