‘एलिमनी का सही इस्तेमाल’, हीरोइन का ट्रांसफॉर्मेशन देख रोस्ट करने लगे लोग, बोले- ‘नकली बत्तीसी ठीक नहीं लग रही’

कुशा कपिला
बॉलीवुड एक्ट्रेस कुशा कपिल अपनी फिल्मों से ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सीज के चक्कर में सुर्खियां बटोरती रहती हैं। कभी रोस्टिंग (जलील) शो में जाने पर विवाद बढ़ जाते हैं तो कभी शादी और तलाक की खबरें छाई रहती हैं। लेकिन अब कुशा कपिला एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं। इसकी वजह कुशा कपिला का ट्रांसफॉर्मेशन ही है। कुशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुशा कपिला का एक बदला लुक नजर आ रहा है। लेकिन इस वीडियो के कमेंट्स में लोगों ने कुशा को रोस्ट करना शुकू कर दिया। एक ‘बब्यॉय जय’ नाम के यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘एलिमनी का सही इस्तेमाल।’ वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा, ‘नकरी बत्तीसी ठीक नहीं लग रही।’ हालांकि ज्यादातर लोगों को कुशा का नया लुक काफी पसंद आया है और उनकी तारीफ भी की है।
दांतों का उड़ता था मजाक
बता दें कि कुशा कपिला बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और अब तक कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं। बतौर हीरोइन भी कुशा एक फिल्म दे चुकी हैं और उसके लिए काफी ट्रोल भी हुई हैं। हालांकि कुशा कपिला अभी भी बॉलीवुड में हिट हीरोइन के टैग से काफी दूर हैं लेकिन टीवी सीरियल्स और ओटीटी में भी नजर आती रहती हैं। कुशा कपिला बीते एक रोस्टिंग शो को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं। इस शो में समय रैना नाम के स्टेंडअप कॉमेडियन ने कुशा को बुरी तरह रोस्ट कर दिया था। जिसके बाद कुशा का भी गुस्सा बढ़ गया और इसके वीडियो वायरल होने के बाद काफी बवाल देखने को मिला। हालांकि बाद में ये मामला शांत हो गया। इस रोस्टिंग शो में भी कुशा कपिला का शादी, तलाक और लुक को लेकर मजाक बनाया गया था।
सुर्खियों में रहा तलाक
बता दें कि कुशा कपिला ने साल 2017 में जोरावर सिंह अहलुवालिया से शादी की थी। लेकिन दोनों की शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सकी और साल 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद जोरावर जो पेशे से एक कंटेंट क्रिएटर हैं काफी परेशान रहे और आर्थिक तंगी का भी सामना करते रहे। दोनों के तलाक की खबरें भी खूब सुर्खियों में रहीं। वहीं कुशा बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और अब तक 14 फिल्मों, सीरियल्स और सीरीज में काम कर चुकी हैं। साल 2020 में कुशा कपिला ने ‘घोस्ट स्टोरीज’ नाम के प्रोजेक्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘गो फन योरसेल्फ’, मसाबा मसाबा, प्लान ए प्लान बी जैसी सीरीज में काम किया। इतना ही नहीं कुशा कपिला ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सेल्फी में भी काम किया था। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘थेंक्यू फॉर कमिंग’ में भी कुशा कपिला ने अहम किरदार निभाया। इस फिल्म में कुशा के साथ भूमि पेडनेकर ने भी स्क्रीन शेयर की थी।
