एलिस पेरी ने WPL में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से रचा इतिहास, इस आंकड़े को हासिल करने वाली बनी पहली खिलाड़ी
एलिस पेरी
विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की अहम खिलाड़ी एलिस पेरी का अब तक मैदान पर बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है। 24 फरवरी को भले ही आरसीबी की टीम को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा लेकिन एलिस पेरी के बल्ले से इस मैच में 90 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। पेरी अपनी इस पारी के दम पर इतिहास रचने में भी कामयाब रही। अब WPL के इतिहास में एलिस पेरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं, जिसमें उन्होंने इससे पहले नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज मैग लेनिंग को पीछे छोड़ने का काम किया है।
WPL में 800 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी एलिस पेरी
एलिस पेरी ने ना सिर्फ WPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी के तौर पर नंबर-1 की पोजीशन को हासिल किया है, बल्कि वह इस टी20 लीग में 800 रनों का आंकड़ा पूरा करने वाली पहली खिलाड़ी भी बनी हैं। एलिस पेरी ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ 56 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाने के साथ 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पेरी अब तक WPL में कुल 835 रन बना चुकी हैं, जिसमें अभी इस सीजन के बचे हुए मुकाबलों को देखते हुए और इजाफा होना तय है। पेरी के बाद WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मैग लेनिंग 782 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। टॉप-5 में 2 भारतीय खिलाड़ी भी हैं, जिसमें चौथे नंबर पर 654 रनों के साथ शेफाली वर्मा तो वहीं हरमनप्रीत कौर के साथ 645 रनों के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है।
एलिस पेरी ने की मैग लेनिंग के इस रिकॉर्ड की बराबरी
WPL में एलिस पेरी अब तक 7 फिफ्टी या उससे अधिक रनों की पारी खेलने में कामयाब हुई हैं। इसी के साथ एलिस पेरी ने मैग लेनिंग के रिकॉर्ड की बराबरी भी की है, जिसमें अब WPL के इतिहास में पेरी सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने के मामले में मैग लेनिंग के साथ पहले नंबर पर काबिज है। पेरी का WPL में पिछली 10 पारियों में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 84.5 के औसत से कुल 507 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 5 फिफ्टी प्लस रनों की पारियां भी खेली हैं।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के सेमीफाइनल से बाहर होते ही PCB को लगा तगड़ा झटका, सामने खड़ी हुई बड़ी परेशानी
चैंपियंस ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा के पास सुनहरा मौका, एक विकेट लेते ही 3 दिग्गजों को कर देंगे पीछे

Comments are closed.