दंतेवाड़ा: कलेक्टर के नाम से किए गए मैसेज।दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार की फर्जी नंबर पर फोटो लगाकर लोगों को कॉल मैसेज करने का मामला सामने आया है। 8179240441 मोबाइल नंबर कलेक्टर समेत अन्य अफसरों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। कलेक्टर को जैसे ही इस बारे में शिकायत मिली, उन्होंने तुरंत दंतेवाड़ा SP को सूचना दी और नंबर ट्रैक करवाया जा रहा है। इतना ही नहीं कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर फर्जी नंबर का स्क्रीन शॉट शेयर कर लोगों से अपील की है कि ऐसे लोगों ने सतर्क रहें।दरअसल, 8179240441 मोबाइल नंबर पर कलेक्टर विनीत नंदनवार की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर कुछ लोगों को कॉल मैसेज किया गया। जानकारी मिलते ही कलेक्टर हरकत में आए और पुलिस को सूचना दी। कलेक्टर ने बताया कि, इस बारे में SP को सूचना दे दी गई है। लोगों से भी अपील की गई है कि इस नंबर से कॉल, मैसेज आता है तो सतर्क रहें।बालोद की जिला न्यायाधीश की प्रोफाइल पिक लगाकर ऐसे मैसेज किया गया।इसी नंबर से बालोद की महिला जिला न्यायाधीश , सहित अन्य जिलों के अफसरों की भी प्रोफाइल पिक्चर लगाकर लोगों को मैसेज करने का मामला सामने आया था। ये नंबर आखिर किसका है? कौन अफसरों के पद और नाम का दुरूपयोग करने की कोशिश कर रहा है। जांच के बाद ही खुलासा होगा।

Comments are closed.