जयपुर: चित्रकुट नगर में टेंट हाउस गोदाम में चोरी करते ऑटो सवार चोर।जयपुर के चित्रकुट नगर में चोरों ने टेंट हाउस गोदाम में वारदात की। गोदाम से हजारों रुपए कीमत का सामान चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह गोदाम पहुंचने पर मालिक को चोरी का पता चला। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में ऑटो में आए चोरों की करतूत कैद हो गई। चित्रकुट नगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने बताया कि नित्यानन्द नगर गांधी पथ निवासी पदम सिंह भाटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। नित्यानंद नगर में ही उनका भाटी टेंट हाउस के नाम से टेंट गोदाम है। मंगलवार रात करीब 8 बजे वह गोदाम बंद कर घर चले गए। पीछे से चोरों ने गोदाम को निशाना बनाया। गोदाम से हजारों रुपए कीमत का सामान चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह गोदाम आने पर चोरी कर पता चला।गोदाम के पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। फुटेज में सुबह 6:38 बजे ऑटो सवार तीन चोर गोदाम पर आते नजर आ रहे है। कुछ देर में ही गोदाम से हजारों रुपए कीमत का सामान ऑटो में भरकर वहां से फरार हो जाते है। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

Comments are closed.