घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा की शुरूआत करते सीएम भगवंत मान।पंजाब में अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) ऑफिस के धक्के खाने की जरूरत नहीं है। अब लोग घर बैठे ही लर्निंग DL बनवा सकते हैं। वह घर से ही इसके लिए आवेदन कर ऑनलाइन टेस्ट दे सकेंगे।फिर अप्रूवल के बाद घर पर ही उसे प्रिंट कर इस्तेमाल कर सकेंगे। मंगलवार को CM भगवंत मान ने इसकी शुरूआत की। मान सरकार के इस फैसले से पंजाब में हर साल लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले 5 लाख लोगों को राहत मिलेगी।घर बैठे लर्निंग लाइसेंस की सुविधा के संबंध में अफसरों से मीटिंग करते सीएम भगवंत मान।ऐसे बनेगा घर बैठे लर्निंग लाइसेंसCM भगवंत मान ने बताया कि आवेदक www.sarathi.parivahan.gov.in पर लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है। यहां उन्हें पहले अपना आधार कार्ड अपलोड करना होगा। फिर लर्निंग लाइसेंस का आवेदन सेलेक्ट करते ही वह ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं। लाइसेंस पास करने के बाद तुरंत उसे अप्रूवल मिल जाएगी। जिसे डाउनलोड करने के बाद प्रिंट कर लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।सेवा केंद्र में भी जारी रहेगी सुविधाइसके अलावा सेवा केंद्रों में भी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। अगर लोग घर बैठे आवेदन नहीं कर सकते तो सेवा केंद्र जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वहां उन्हें आनलाइन ट्रैफिक चिन्हों का टेस्ट देना होगा।भ्रष्टाचार खत्म होगा : मानमुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस फैसले से भ्रष्टाचार खत्म होगा। पिछले साल 5.21 लाख लोगों ने लर्निंग लाइसेंस बनवाया था। अब आवेदकों को किसी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं होगी।

Comments are closed.