ऑप्टिकल इल्यूजन: 99 की भीड़ में 96 खोज पाना हर किसी के बस की बात नहीं, सिर्फ 2% लोग ही 7 सेकंड में ढूंढ पाए
अगर आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे Optical Illusion चैलेंज में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं, तो अब मौका है अपनी नजरों की ताकत साबित करने का, ये चैलेंज दिखने में जितना आसान लगता है, असल में उतना ही मुश्किल है। सिर्फ 2% लोग ही ऐसे हैं जो इस पहेली को 7 सेकेंड के अंदर हल कर पाते हैं।
इस वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको सिर्फ ‘99’ के ढेर में छिपा ‘96’ ढूंढना है। लेकिन ज़रा सी चूक और नंबर आपकी नजरों से फिसल सकता है। इस गेम का मकसद है आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल, फोकस और ब्रेन प्रोसेसिंग स्पीड को चेक करना। तो क्या आप तैयार हैं?
ब्रेन गेम्स क्यों होते हैं जरूरी?
ऐसे ब्रेन टेस्ट्स सिर्फ टाइम पास नहीं हैं, बल्कि ये आपके दिमाग की तेज़ी और पैटर्न पहचानने की क्षमता को भी बढ़ाते हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ऑप्टिकल इल्यूजन जैसे गेम्स रोज़ाना करने से कॉग्निटिव स्किल्स बेहतर होते हैं। ये आपकी डेली प्रॉब्लम-सॉल्विंग एबिलिटी को भी बढ़ाते हैं।
‘96’ को ढूंढना क्यों है इतना मुश्किल?
‘99’ और ‘96’ में फर्क सिर्फ एक नंबर का है और जब उन्हें एक जैसे फॉन्ट और स्टाइल में दिखाया जाता है, तो हमारी आंखें धोखा खा जाती हैं। खासकर जब सैकड़ों ’99’ एक साथ हों, तो ’96’ को पकड़ना एक टफ टास्क बन जाता है। यही इस चैलेंज को मजेदार बनाता है और यही कारण है कि बहुत कम लोग इसे टाइम पर हल कर पाते हैं।
सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा है वायरल?
ये Optical Illusion चैलेंज Instagram, Twitter और Facebook पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे ट्राय कर अपने दोस्तों को टैग कर रहे हैं और खुद की तेज नजरों का सबूत भी दे रहे हैं। यह ना सिर्फ एंटरटेनमेंट का हिस्सा बन चुका है, बल्कि कई एजुकेशनल प्लेटफॉर्म्स भी इसे IQ टेस्ट की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

Comments are closed.