
श्रेयंका पाटिल
स्टार स्पिनर श्रेयंका पाटिल और लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा भारत महिला ‘ए’ टीम के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं। यह दोनों प्लेयर्स चोटिल हैं। इनका इस दौरे में भाग लेना बीसीसीआई द्वारा 10 जुलाई को दी जाने वाली फिटनेस मंजूरी पर निर्भर था लेकिन दोनों खिलाड़ी अभी ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं और वापसी के प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं।
वापसी की बढ़ गई तारीख
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयंका पाटिल और प्रिया मिश्रा को चोटिल होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया था। लेकिन अब उनकी वापसी की तारीख एक हफ्ते से ज्यादा आगे बढ़ गई है। जिससे उनकी फिटनेस क्लियरेंस कम से कम 7 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली टी20 सीरीज तक टल गई है।
धारा गुज्जर और प्रेमा रावत को मिली जगह
महिला सेलेक्शन कमेटी ने यास्तिका भाटिया को सिर्फ वनडे टीम में शामिल किया है। जब चोटिल दोनों स्पिनर्स की जगह धारा गुज्जर और प्रेमा रावत की सभी फॉर्मेट में एंट्री करवाई है। भाटिया पर सेलेक्शन कमेटी नजर बनाए रखना चाहती है, क्योंकि महिला वनडे वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। वह इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा थीं, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।
भारतीय महिला-ए टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला-ए टीम के बीच पहले 7 अगस्त को मैकाय में टी20 मैच होगा। इसके बाद 9 और 10 अगस्त को भी इसी मैदान पर दो अन्य टी20 मैच खेले जाएंगे। तीन वनडे मैच 13, 15 और 17 अगस्त को नॉर्थ्स में खेले जाएंगे। जबकि एक मल्टी डे मैच 21 अगस्त से खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला-ए टीम का स्क्वाड:
भारत ‘ए’ टी20 टीम: राधा यादव (कप्तान), मीनू मणि, शेफाली वर्मा, डी वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री, राघवी बिष्ट, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप, तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु, धारा गुर्जर।
भारत ‘ए’ वनडे टीम: राधा यादव (कप्तान), मीनू मणि, शेफाली वर्मा, तेजल हस्बनिस, राघवी बिष्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप, धारा गुर्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु, प्रेमा रावत, यस्तिका भाटिया।
भारत ‘ए’ मल्टी फॉर्मेट टीम: राधा यादव (कप्तान), मीनू मणि, शेफाली वर्मा, तेजल हस्बिनस, राघवी बिष्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप, धारा गुर्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु, प्रेमा रावत।
यह भी पढ़ें:
WWE के दिग्गज हल्क होगन का हुआ निधन, 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Comments are closed.