ओटीटी पर होगा धमाल
अगर आप साउथ की फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आज हम ओटीटी की कुछ नई साउथ फिल्मों की लिस्ट बताएंगे, जिसे आप घर पर आराम से बैठकर देख सकते हैं। इस हफ्ते सिर्फ थिएटर्स में ही नहीं बल्कि ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक नई फिल्में रिलीज होते ही तहलका मचाने को तैयार है। उर्वशी रौतेला की फिल्म ‘डाकू महाराज’ भी इस लिस्ट में शामिल है। ये मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, मनोरमा मैक्स, लायंसगेट प्ले, जी5 पर रिलीज होने वाली है। यहां देखें पूरी लिस्ट…
फिल्म: थानुप्प
कास्ट: निधीश नांबियार, जिबिया, कूटिकल जयचंद्रन, अरुण कुमार
ओटीटी प्लेटफॉर्म: मनोरमा मैक्स
रागेश नारायणन द्वारा निर्देशित ‘थानुप्प’, 4 अक्टूबर, 2024 को सिल्वर स्क्रीन पर आई थी। ये फिल्म शुक्रवार, 21 फरवरी से स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए तैयार है। फिल्म दो लवर के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म: डाकू महाराज
कलाकार: नंदामुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला, बॉबी देओल, श्रद्धा श्रीनाथ, शाइन टॉम चाको
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
‘डाकू महाराज’, जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं। उन्होंने इस साल दो सुपरहिट फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। फिल्म का निर्देशन बॉबी कोल्ली ने किया है और यह बलय्या की कहानी पर आधारित है जो एक डाकू है।
फिल्म: मैक्स
कलाकार: किच्चा सुदीपा, वरलक्ष्मी सरथकुमार, सुनील, आडुकलम नरेन, इलावरसु
ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी5
किच्चा सुदीपा स्टारर ‘मैक्स’ पिछले साल दिसंबर में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। विजय कार्तिकेय द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब जी5 पर रिलजी होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें मैक्स नाम के किरदार की कहानी को दिखाया गया है जो एक पुलिस अधिकारी है।
फिल्म: मनोराज्यम
कलाकार: गोविंद पद्मसूर्या, आदिदेव अरुण, अरुण अशोक, गोकुलन, रंजीता मेनन
ओटीटी प्लेटफॉर्म: मनोरमा मैक्स
गोविंद पद्मसूर्या अभिनीत ‘मनोराज्यम’ अगस्त 2024 में सिल्वर स्क्रीन पर आई थी। फिल्म ‘मनोरमा मैक्स’ ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है। मनोराज्यम का निर्देशन रशीद परक्कल ने किया है।

Comments are closed.