कुम्हारी: दमोह कटनी मार्ग पर शनिवार को कुम्हारी के समीपस्थ ग्राम पडरी के पास रोड क्रॉस करते हुए तेंदुआ देखा गया। जो रोड क्रॉस करते हुए एक खेत में जाकर पेड़ों के नीचे बैठ गया। बताया गया है कि गांव के पप्पू ठाकुर के घर से 200 मीटर दूरी पर तेंदुआ यहां वहां घूमता रहा लेकिन उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। इसी बीच खुब्बी लाल अहिरवार, पप्पू ठाकुर के मवेशी बांधने के लिए जा रहा था तो मवेशी बांधने वाले स्थान से तेंदुआ निकला और झपट पड़ा तभी पीछे से प्रताप सिंह ने शोर मचाया तो खुब्बीलाल भागा और तेंदुआ भी शोर के कारण भाग गया। जो सड़क पार करते हुए हिनौती जंगल की ओर चला गया। देर रात वन विभाग से सूचना मिली की तेंदूए की मौत हो गई है।सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग की टीम एवं रेंजर अभिषेक चौरसिया, थाना प्रभारी वंदना गौर, राजेंद्र मिश्रा पहुंचे। रेंजर ने बताया की रेस्क्यू टीम यहां नहीं है, तेंदुआ जंगल की ओर चला गया है। वन विभाग का अमला चौकस तरीके से उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। जब तक रेस्क्यू टीम नहीं आती है तब तक वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है।कुम्हारी क्षेत्र में तेंदुए के हमले से वन सुरक्षा समिति चौकीदार प्रताप सिंह पिता उजियार सिंह 28 निवासी पडरी जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी पीड़ित को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

Comments are closed.