कन्नड़ भाषा पर दिए बयान के बाद मचा बवाल, कमल हासन का माफी मांगने से फिर इनकार, बोले- पहले भी मिली है धमकी

कमल हासन।
एक्टर और नेता कमल हासन इन दिनों दो वजहों से चर्चा में हैं। अभिनेता एक तो अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं और दूसरी तरफ अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेता ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन के दौरान कन्नड़ भाषा को लेकर एक टिप्पणी की, जिसके बाद वह विवादों में घिर गए। अभिनेता से उनके बयान को लेकर माफी मांगने तक की मांग होने लगी, लेकिन कमल हासन ने माफी मांगने से एक बार फिर इनकार कर दिया है।
ठग लाइफ पर बैन की चेतावनी
कमल हासन से कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने माफी मांगने की डिमांड की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो कर्नाटक में उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ को बैन कर दिया जाएगा। कर्नाटक में कमल हासन और उनकी फिल्म को लेकर जमकर विरोध हुआ। लेकिन, सुपरस्टार ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह न्याय और कानून पर विश्वास करते हैं, कर्नाटक के लिए उनका प्यार सच्चा है, लेकिन वह माफी नहीं मांगेंगे।
क्या बोले कमल हासन?
कमल हासन ने इंडिया टुडे से बातचीत में KFCC की चेतावनी पर कहा- ‘अगर मैं गलत हूं, तो मैं माफी मांगूंगा। अगर मैं गलत हूं, तो मैं माफी नहीं मांगूंगा। यह मेरी जीवनशैली है, कृपया इसके साथ छेड़छाड़ न करें। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, और मैं कानून और न्याय में विश्वास करता हूं।’ हासन ने कहा कि उन्हें पहले भी कई बार धमकियां मिली हैं, लेकिन उन्होंने कभी डर के आगे झुकने का रास्ता नहीं चुना। इस बार भी वो सच के साथ खड़े हैं।
क्या है मामला?
कमल हासन न हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ये बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया कि, ‘कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है।’ एक्टर के इस बयान के बाद कन्नड़ समुदाय के कुछ लोगों ने अभिनेता, उनकी फिल्म और बयान का विरोध शुरू कर दिया। ऐसे में एक्टर का कहना है कि कन्नड़ समर्थकों का एक समुदाय उनसे माफी मांगने को कह रहा है। इन लोगों का कहना है कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उनकी फिल्म बैन कर दी जाएगी, ये उनके लिए कोई नई बात नहीं है, क्योंकि पहले भी उन्हें ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।
कमल हासन ने दिया था ये बयान
कमल हासन ने 28 मई को एक कार्यक्रम के दौरान चेन्नई में कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल भाषा से ही हुआ है। अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने ‘उइरे उरावे तमीझे’ बोलते हुए अपने भाषण की शुरुआत की, जिसका मतलब है- ‘मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल भाषा में है।’ उन्होंने कन्नड़ एक्टर शिवराजकुमार का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘उस जगह मेरा परिवार है, इसलिए वह (शिवराजकुमार) यहां आए हैं। मैंने इसलिए अपने भाषण की शुरुआत तमिल कहकर की, क्योंकि आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से ही पैदा हुई है। इसलिए आप सब भी मेरे परिवार का हिस्सा हैं।’
बयान पर मचा बवाल
कमल हासन के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया। उनकी टिप्पणी पर कर्नाटक में कई जगह विरोध शुरू हो गया और उनकी आलोचना होने लगी। बेंगलुरु में ठग लाइफ के पोस्टर फाड़ दिए गए और कर्नाटक में फिल्म पर राज्यव्यापी बैन की चेतावनी जारी की गई। कमल हासन से बिना शर्त माफी मांगने की मांग भी रखी गई, जिस पर कमल हासन का कहना है कि वह माफी नहीं मांगेंगे।

Comments are closed.