कपड़ों पर दाग लगने की समस्या बेहद आम है। खासतौर से रसोई में काम करते समय तेल- मसालों के दाग कपड़ों पर आसानी से लग जाते हैं। ये दाग बेहद जिद्दी होते हैं, जिसकी वजह से इन्हें साफ करना भी बहुत मुश्किल होता है। नॉर्मल डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर के इनके दाग को साफ नहीं किया जा सकता, और बहुत ज्यादा रगड़ने पर कपड़े भी खराब होने का खतरा रहता है। आज हम आपकी इसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन लेकर आए हैं। यहां कुछ आसान तरीके दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपने कपड़ों पर लगे इन जिद्दी दागों को आसानी से छुड़ा पाएंगे।
कपड़ों को चमकाने के लिए करें विनेगर का इस्तेमाल
विनेगर यानी सिरका चिकनाई वाले दाग धब्बों को मिटाने में मदद करता है। अगर आपके कपड़ों पर तेल का दाग लगा हुआ है और इसके साथ ही अजीब महक भी आ रही है, तो विनेगर इसे आसानी से साफ कर देता है। विनेगर से कपड़े के दाग को साफ करने के लिए, गर्म पानी में इसे मिलाएं और कपड़े के दाग वाले हिस्से को भिगोकर रख दें। थोड़ी देर बाद हाथों से रगड़ते हुए कपड़े के दाग को साफ करें। इससे चिकनाई वाला दाग आसानी से साफ हो जाएगा।
नींबू से साफ होगा गहरा दाग
नींबू चिकनाई को कम करने का काम करता है और दाग को भी हल्का करता है। यह एक नेचुरल ब्लीचिंग का काम करता है। कपड़े में दाग धब्बा लगा होने पर, नींबू के छोटे-छोटे टुकड़े को काटकर, इसके रस को दाग पर निचोड़ते हुए हल्के हाथों से रगड़ने से, गहरे दाग का रंग भी धीरे-धीरे हल्का होने लगता है।
टेलकम पाउडर से हटाए तेल के दाग
कपड़े पर लगे तेल के दाग को हटाने के लिए टेलकम पाउडर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए जैसे ही कपड़े पर तेल गिरे, उस जगह पर टेलकम पाउडर डाल दें। 20 से 30 मिनट तक कपड़े को ऐसे ही छोड़ दें। टेलकम पाउडर कपड़े पर गिरे तेल को पूरी तरह से अब्जॉर्ब कर लेगा। अगर कपड़े पर तेल की अधिक मात्रा गिर गई है तो पाउडर के एक बार पूरा गीले होने पर, उसे खुरच कर कपड़े से हटा लें और दाग पर पाउडर की दोबारा कोटिंग कर दें। कम से कम 30 मिनट बाद डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हुए कपड़े को अच्छे से हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें। दाग पूरी तरह से हट जाएंगे।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
कपड़े पर लगे तेल- मसालों के दाग को साफ करने में बेकिंग सोडा भी काफी मददगार है। बेकिंग सोडा से कपड़ों के जिद्दी दाग को हटाने के लिए, कपड़े को गीला करके दाग वाली जगह पर सही मात्रा में बेकिंग सोडा डाल दें। यह कपड़ों पर लगे तेल के दाग को पूरी तरह से सोख लेगा। इसके बाद नॉर्मल तरीके से कपड़े को डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हुए पानी से धो लें। कपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा।

Comments are closed.