कपिल का बॉक्स ऑफिस पर गुड लक लौटाएगी ये अपकमिंग फिल्म? 10 साल बाद लगाया दांव, इसी मूवी ने बनाया था हीरो

कपिल शर्मा
बीते दिनों कपिल शर्मा अपने नेटफ्लिक्स शो को लेकर खूब छाए रहे। कपिल के शो के 2 सीजन नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुए और सुपरहिट रहे। इस पूरे सीजन में ठहाकेदार कॉमेडी और सितारों की महफिल देखने को मिली। लेकिन बीती 2 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर बुरे दौर से जूझ रहे कपिल शर्मा अब गुडलक चार्म के साथ वापसी कर रहे हैं। कपिल शर्मा की सुपरहिट डेब्यू फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ का सीक्वल ‘किस किस को प्यार करूं-2’ अब सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। कपिल शर्मा ने खुद रविवार के दिन रामनवमी के शुभ अवसर पर फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर को रिलीज करते हुए कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आप सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।’ हालांकि फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
2 फ्लॉप फिल्मों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी
बता दें कि कपिल शर्मा टीवी की दुनिया के बड़े स्टार हैं और कई साल तक राज कर चुके हैं। लेकिन कपिल का फिल्मी सफर अब तक कोई खास नहीं रहा है। साल 2015 में कपिल शर्मा ने अपनी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। कपिल की डेब्यू फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन करने में सफल रही थी। डायर्क्टर अब्बास-मस्तान की ये फिल्म 16 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी। लेकिन फिल्म ने 71 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। पहली ही फिल्म से हिट हुए कपिल शर्मा ने साल 2017 में फिर से ‘फिरंगी’ नाम की फिल्म बनाई। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। 40 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने महज 16 करोड़ रुपये ही कमा पाए थे। इसके बाद साल 2022 में फिल्म ‘ज्विगोटो’ में बतौर हीरो बड़े पर्दे पर लौटे थे। लेकिन नंदिता दास की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी और महज 2 करोड़ रुपयों की ही कमाई कर पाई थी।
गुडलक चार्म के साथ कर रहे वापसी
अब कपिल शर्मा अपनी लकी फिल्म रही किस ‘किस को प्यार करूं’ के सीक्वल से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। कपिल की ये फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं-2’ इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। डेब्यू फिल्म का ये सीक्वल कपिल शर्मा के लिए बॉक्स ऑफिस पर लकी चार्म हो सकता है। इस फिल्म में एक बार फिर से कपिल की चुलबुरी कॉमेडी देखने को मिल सकती है। आईएमडीबी के मुताबिक फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है। कपिल के साथ मनजोत सिंह भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में लीड हीरो का खुलासा नहीं किया गया है। अब देखना होगा कि ये फिल्म कब सिनेमाघरों में अपना डंबा बजाने के लिए उतरती है।
