
कपूरथला के गांव चूहड़वाल में फायरिंग और युवक से मारपीट के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इसकी पुष्टि थाना सिटी के एएसआई मंगल सिंह ने की है। जानकारी अनुसार सुनील कुमार निवासी चूहड़वाल ने पुलिस बताया कि सोमवार-मंगलवार देर रात करीब 01:50 बजे 4 गाड़ियां गांव में आई। जिनमें मनी बाबा, जग्गा, करन लाहौरिया, रविपाल, मनी मान, धन्नी, विशाल, मानव, वंश, आशु, रजत, अजय सभी निवासी गांव मुश्कवेद, गोपी व लब्बा दोनों निवासी गांव कुतबीवाल सवार थे। सभी के हाथों में किरपानें, दातर डंडे व अन्य हथियार थे। उक्त सभी युवक घर के आगे गली में आए। इस दौरान मनी बाबा पिस्तौल से फायरिंग करने लग पड़ा। फायरिंग की आवाज सुन कर वह भिंदा के साथ बाहर गली में आया। जैसे ही वह बाहर निकला तो उक्त युवकों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। जिस कारण वह घायल हो गया। शोर शराबा सुन कर आसपास के लोग एकत्र होने शुरु हो गए। जिसके बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए।

Comments are closed.