
कपूरथला के बेगोवाल के तीन गांवों में आग लगने से 200 एकड़ गेहूं व नाड़ जलकर राख हो गई। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। गांव तलवाड़ा, खस्सन और मॉडल टाउन में लगभग 200 एकड़ गेहूं-नाड़ के खेतों में लगी आग इतनी भीषण थी कि लपटें आसमान छू रही थीं। इस दौरान भुलत्थ व करतारपुर से आई फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों व ट्रैक्टरों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
