
पंजाब में ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहीम के दौरान रविवार को ढिलवां हाईटेक नाके को पूरी तरह से सील कर वाहनों की गंभीरता चेकिंग की जा रही है। पुलिस टीम ने 600 से अधिक वाहनों की चेकिंग की है। नाके पर मौजूद डीएसपी सबडिवीजन भुलत्थ करनैल सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ मुहीम में जहां एक तरफ नशे के लिए बदनाम गांवों में कासो ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। वहीं जिले के एंट्री पॉइंट ढिलवां हाईटेक नाके को पूरी तरह से सील कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

Comments are closed.