कपूरथला के गांव झल्ल ठीकरीवाल में तीन दिन पहले हुई किसान की हत्या की गुत्थी को जिला पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपी शूटर को देसी कट्टे सहित काबू भी कर लिया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी वत्सला गुप्ता ने करते हुए बताया कि यह मामला नजूल लैंड पर कब्जे से जुड़ा है। किसान की हत्या करने वाले शूटर ने गोली चलाने से पहले किसान को धमकी दी कि खेत का कब्ज़ा छोड़ दो, नहीं तो दुनिया छोड़ने के लिए तैयार हो जाओ। आरोपी की पहचान तरसेम सिंह निवासी मोगा के तौर पर हुई है। आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी पिस्टल भी बरामद किया गया है।

Comments are closed.