
एसपी-डी सरबजीत राय की अगवानी में बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की तलाशी ली
कपूरथला। लोहडी-मकर संक्रांति के त्योहार के मद्देनजर जिला पुलिस ने बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। एसपी-डी सरबजीत राय के नेतृत्व में डीएसपी सब डिवीजन दीपकरण सिंह और थाना सिटी, थाना कोतवाली और थाना सदर की पुलिस के एसएचओ ने पुलिस बल के साथ यात्रियों और राहगीरों के सामान की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने बस व ट्रेन के अंदर जाकर भी जांच की। एसपी-डी सरबजीत राय ने कहा कि ऐसे सर्च ऑपरेशन भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे। इस मौके थाना सिटी एसएचओ विक्रमजीत स़ि, थाना कोतवाली के एसएचओ किरपाल सिंह व भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौजूद थी।

Comments are closed.