
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को कपूरथला में सैकड़ों लोगों ने 3 किलोमीटर लंबी वॉकथॉन के जरिये नशे के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने का संकल्प लिया। बड़ी संख्या में स्कूलों के छात्र, एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस वॉलंटियर्स ने नशे के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने की भी शपथ ली।
विभिन्न नारों द्वारा छात्रों ने नशे के खिलाफ अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। स्थानीय गुरु नानक स्टेडियम से शुरू हुई वॉकथॉन में बड़ी संख्या में छात्रों ने नशा मुक्त पंजाब का संदेश देते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए नशा विरोधी नारे लगाए।
वॉकथॉन को गुरु नानक स्टेडियम से डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल, जिला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन ललित सकलानी, एसएसपी गौरव तूरा, भुलत्थ से जल संसाधन विभाग के निदेशक और हलका इंचार्ज हरसिमरन सिंह घुम्मण, नगर सुधार ट्रस्ट कपूरथला के चेयरमैन सज्जन सिंह चीमा, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता हरनूर सिंह हरजीमान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वॉकथॉन गुरु नानक स्टेडियम से सैनिक स्कूल, शहीद भगत सिंह चौक, सत्त नारायण बाज़ार होते हुए वापस स्टेडियम पर समाप्त हुई।

Comments are closed.