
कपूरथला रेल कोच फैक्टरी के समीप गांव हुसैनपुर में स्थित पीएनबी ब्रांच के बाहर लगे एटीएम को अलसुबह बाइक सवार दो लुटेरों ने तोड़ने की कोशिश की। हालांकि शटर का लॉक तोड़ने के बाद एटीएम परिसर की लाइट ऑन हो गई, जिससे लुटेरे डर कर भाग गए। चोर सीसीटीवी में भी कैद हुए है। वहीं, ब्रांच मैनेजर दीपक कुमार की शिकायत पर थाना सदर में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।

Comments are closed.