
कपूरथला में बढ़ रहे अपराध पर लगाम और जनता को सुरक्षा का आभास दिलाने के साथ साथ पुलिस और जनता में नजदीकी लाने के मंतव्य से कपूरथला पुलिस द्वारा वीरवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसएसपी गौरव तूरा के समक्ष जनता ने नशे की खुलेआम बिक्री, चोरियां और स्नैचिंग का मुद्दों को उठाया। जनता ने पुलिस को सहयोग देते हुए गुप्त रूप से सूचना देने की बात भी कही है। इस संपर्क बैठक में कपूरथला सबडिवीजन के अधीन आते थाना सिटी, थाना कोतवाली व थाना सदर क्षेत्रों के नेता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। जहां पर तीनों थानों के एसएचओ, सबडिवीजन डीएसपी व एसपी हेडक्वार्टर भी मौजूद थे। मीटिंग में ट्रैफिक, क्राइम व नशे का मुद्दा गूंजा। इसे लेकर एसएसपी ने इन मुद्दों पर नकेल कसने के लिए आए हुए गणमान्य लोगों को आश्वासन दिया और पुलिस विभाग को जनता से सहयोग देने की अपील की।

Comments are closed.