
कपूरथला के गांव बलेर खानपुर में 2 दिन पहले हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में दो लगो गंभीर घायल हुए थे। आरोपी नवदीप सिंह से एक 32 बोर का लाइसेंसी रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी डी सरबजीत राय ने बताया कि गांव बलेर खानपुर वासी तरसेम सिंह ने शिकायत दी थी कि 30 जनवरी को वह कनाडा से भारत आय था। 3 फरवरी को देर शाम वह अपने भतीजे सुखप्रीत सिंह के साथ कार में कपूरथला जा रहा था। वह अभी बस अड्डा पर ही पहुंचे थे। तभी गांव बलेर खानपुर वासी नवदीप सिंह ने उसको फोन किया और गली गलोच करने लगा। इसकी सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता के ताया करनैल सिंह का बेटा अवतार सिंह, ताया का पोता नवजोत सिंह कुछ अन्य रिश्तेदार भी गांव के बस अड्डा पर पहुंच गए। वहां आरोपी नवदीप सिंह ने जैकेट से लाइसेंसी रिवाल्वर निकल कर फायरिंग कर दी।

Comments are closed.