
भारत-फ्रांस संबंधों को पुनर्जीवित करने की सकारात्मक पहल में फ्रांस के राजदूत थिएरी मेथौ ने पत्नी संग रियासती शहर कपूरथला की विभिन्न ऐतिहासिक इमारतों का दौरा किया। सबसे पहले महाराजा जगतजीत सिंह के पोते ब्रिगेडियर सुखजीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने विला बोनाविस्टा पहुंचने पर फ्रांसीसी राजदूत का स्वागत किया और शाही अभिलेखागार से अपने दादा की फ्रांस की कई यात्राओं और पंजाब में फ्रेंच भाषा की शिक्षा को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के बारे में किस्से साझा किए।

Comments are closed.