
कपूरथला सीआईए स्टाफ की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार महिला और व्यक्ति को 200 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। डीएसपी डी परमिंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह और सीमा कौर दोनों निवासी लक्खण के पड्डे के तौर पर हुई है।
Comments are closed.