
कपूरथला में मार्कफेड चौक के नजदीक एक्टिवा पर बेटी के साथ जा रही महिला से बाइक सवार झपटमार ने सोने की बाली छीन ली। घटना एक सीसीटीवी में कैद हुई है। वहीँ पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई गुरशरण सिंह ने बताया कि सीसीवीटी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। पीड़िता संजना शर्मा निवासी मोहल्ला आरफवाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोमवार दोपहर बेटी के साथ एक्टिवा पर मार्कफेड चौक के पास आटा चक्की पर आटा लेने गई थी। आटा चक्की से कुछ पहले पीछे से आए एक बाइक सवार ने उसके कान की सोने की बाली झपट ली और फरार हो गया।

Comments are closed.