
कपूरथला पुलिस ने 1.5 किलो हेरोइन के साथ कार सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना ढिलवां में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच तेज कर दी है। एक आरोपी पर पहले भी दो केस दर्ज हैं।
एसपी-डी पीएस विर्क ने बताया कि डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह की निगरानी में थाना ढिलवां के एसएचओ मनजीत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ हाईटेक नाका ढिलवां में लगाया था। नाकाबंदी के दौरान एक आल्टो कार सवारों को गुप्त सूचना के आधार पर रोककर तलाशी ली तो कार में सवार दीप सिंह उर्फ दीप निवासी दानिशमंदा जालंधर, बलजिंदर सिंह उर्फ रिंकू निवासी बस्ती दानिशमंदा जालंधर और सुखविंदर सिंह निवासी गणेश नगर जालंधर के पास से 1.5 किलो हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त कर ली है। एसपी-डी ने बताया कि बलजिंदर सिंह के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के दो केस जालंधर में दर्ज हैं।

Comments are closed.