
जैक फ्रेजर मैक्गर्क
अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक बार ही हार का मुंह देखना पड़ा है। भले ही टीम के हौसले बुलंदी पर हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए युवा जैक फ्रेजर मैक्गर्क अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं।
मौजूदा सीजन में बनाए सिर्फ 46 रन
आईपीएल के मौजदा सीजन में जैक फ्रेजर मैक्गर्क क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करने उतरते हैं। ऐसे में कोई भी टीम चाहेगी कि उनका ओपनर उन्हें अच्छी शुरुआत दिलाए, लेकिन वह ऐसा करने में फ्लॉप हो रहे हैं। इसी वजह से बाद के आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ जाता है। आईपीएल 2025 के 5 मैचों में उन्होंने अभी तक कुल 46 रन ही बनाए हैं और वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं खोल पाए खाता
मुंबई इंडियंस के खिलाफ जब टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, तब वह बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर दीपक चाहर का शिकार बन गए। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वह जीरो रन पर आउट हो गए थे। वह कप्तान और टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर बिल्कुल खरा नहीं उतर रहे हैं। अगर दिल्ली की टीम को आने वाले मैचों में दम दिखाना है, तो मैक्गर्क को अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पानी होगी, ताकि वह टीम की जीत में योगदान दे सकें।
दिल्ली कैपिटल्स ने चुकाए थे 9 करोड़ रुपए
जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने पिछले सीजन ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से डेब्यू किया था, तब उन्होंने 9 मैचों में कुल 330 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे थे। उनकी काबिलियत को देखते हुए ही दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 9 करोड़ रुपए में खरीद लिया। लेकिन वह उम्मीदों पर बिल्कुल खरे नहीं उतर रहे और टीम के लिए मुजरिम बन गए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक आईपीएल 2025 में कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चार में टीम ने जीत हासिल की है और सिर्फ एक मैच हारा है। उसके प्लेऑफ में पहुंचने के पूरे चांस हैं। 8 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.899 है और वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।
