कभी रेडियो पर की नौकरी, फिर इंस्टाग्राम ने बदल दी एक्ट्रेस की दुनिया, अब नेपाली बॉयफ्रेंड से रचा रहीं शादी
प्राजक्ता कोली
बॉलीवुड हीरोइन बनने के एक्ट्रेस कई साल तक अपनी मेहनत और किस्मत के भरोसे इंतजार करती हैं। लेकिन कुछ हीरोइन्स ऐसी भी हैं जिन्होंने पहले सोशल मीडिया पर अपना नाम कमाया और फिर एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने पहले रेडियो स्टेशन में काम किया। फिर इंस्टाग्राम पर खुद का कंटेंट बनाकर शोहरत हासिल की। इसके बाद पॉपुलर होते ही ओटीटी सीरीज में हीरोइन बन गईं। खास बात ये है कि ओटीटी पर इनकी सीरीज हिट रही और फिल्मों में वरुण धवन के साथ भी काम करने का मौका मिला। अब ये एक्ट्रेस अपने नेपाली बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। हम बात कर रहे हैं प्राजक्ता कोली की।
रेडियो जॉकी से फिल्मों तक का किया सफर
प्राजक्ता कोली मुंबई में ही पैदा हुईं और यहीं से अपने कॉलेज तक की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद प्राजक्ता ने बतौर रेडियो जॉकी अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन यहां रेडियो जॉकी की नौकरी में प्राजक्ता का मन नहीं लगा तो ऑनलाइन खुद का कंटेंट बनाने लगीं। प्राजक्ता ने मोस्टली सेन नाम का यूट्यूब और इंस्टाग्राम चैनल बनाया और कंटेंट डालने लगीं। चंद साल में ही प्राजक्ता भारत के टॉप कंटेंट क्रिएटर्स की लिस्ट में शामिल हो गईं। इसके बाद प्राजक्ता को ओटीटी पर सीरीज भी मिलने लगीं और हिट हो गईं। बाद में प्राजक्ता ने फिल्म में भी काम किया । इस फिल्म में वरुण धवन भी अहम किरदार में नजर आए थे।
नेपाली बॉयफ्रेंड से रचा रहीं शादी
प्राजक्ता कोली की 2011 में कॉमन दोस्त के जरिए वृशांक खनाल से मुलाकात हुई थी। दोनों की दोस्ती हुई और कुछ साल बाद प्यार हो गया। दोनों करीब 8 साल तक रिलेशनशिप में रहे। बीते साल प्राजक्ता ने वृशांक के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी। अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वृशांक खनाल और प्राजक्ता आज यानी 25 फरवरी को शादी की रस्में पूरी करेंगे। इससे पहले प्राजक्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर संगीत और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की थीं। वृशांक खनाल मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके हैं।
ऐसा रहा प्राजक्ता का करियर ग्राफ
प्राजक्ता ने ओटीटी सीरीज पीए गर्ल्स से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद कई ऑनलाइन वीडियोज में भी काम किया। साल 2020 में प्राजक्ता की सीरीज मिसमैच्ड नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इस सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया और प्राजक्ता को हीरोइन बना दिया। इस सीरीज का पहला सीजन हिट होने के बाद दूसरा सीजन भी नेटफ्लिक्स ने बनाया। इसके साथ ही 2022 में आई वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में प्राजक्ता ने काम किया था। आखिरी बार प्राजक्ता अपनी सीरीज मिसमैच्ड के सीजन 2 में नजर आई थीं।
Comments are closed.