‘कमरे में खूब चली सिगरेट्स’, नेहा कक्कड़ के झूठ का ऑर्गनाइजर्स ने किया पर्दाफाश! बिल और वीडियो के साथ खोल दी पोल

नेहा कक्कड़
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ बीते दिनों अपने ऑस्ट्रेलिया टूर को लेकर खूब सुर्खियों में रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में नेहा कक्कड़ का म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था। यहां नेहा 3 घंटे की देरी से स्टेज पर पहुंची थीं। इसको लेकर जब नेहा को ट्रोल किया गया तो सिंगर ने इसका ठीकरा ऑर्गनाइजर्स के माथे फोड़ दिया था। अब ये मामला लगातार तूल पकड़ रहा है और ऑर्गनाइजर्स भी मैदान में आ गए हैं। इतना ही नहीं शो को ऑर्गनाइज कराने वाले प्रोडक्शन हाउस ने एक झन्नाटेदार पोस्ट शेयर किया है जिसमें नेहा के दावों को सिरे से नकार दिया है। साथ ही आरोप लगाया है कि नेहा और उनके साथियों ने होटल के उन कमरों में भी सिगरेट पी है जहां मना होती है। इतना ही नहीं प्रोडक्शन हाउस ने नेहा के दावों की सच्चाई दिखाने के लिए वीडियो भी शेयर किए हैं। इन वीडियो को देख फैन्स एक बार फिर नेहा पर भड़क गए हैं और पोल खुलने की बात कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल ये पूरा मामला बीते हफ्ते शुरू हुआ था। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को 23 मार्च के दिन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में एक कॉन्सर्ट के लिए बुलाया गया था। यहां म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहुंचने के लिए नेहा अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची। लेकिन नेहा अपने शो में 3 घंटे लेट पहुंची थीं। 3 घंटे देरी से पहुंचने पर कॉन्सर्ट में गए लोगों ने नेहा को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। इसी बीच नेहा ने भी अपना पक्ष सामने रखा था। सबसे पहले नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने आरोप लगाए थे कि नेहा को होटल और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं की गई थी। जिसके चलते कॉन्सर्ट में वे देरी से पहुंच पाईं। साथ ही नेहा ने ऑर्गनाइजर्स पर पैसे नहीं देने के भी आरोप लगाए थे। नेहा के जवाब खूब वायरल रहे थे और फैन्स को लगने लगा कि सारी गलती ऑर्गनाइजर्स की थी। लेकिन अब इस मामले में शो को ऑर्गनाइजर बीट्स प्रोडक्शन ने भी अपना पक्ष रखा है।
नेहा के आरोपों की खोल दी पोल
बीट्स प्रोडक्शन ने नेहा के दावों को लेकर बीते रोज अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें बताया था कि कल सबूतों के साथ सारे आरोपों के जवाब दिए जाएंगे। अब बीट्स प्रोडक्शन ने नेहा के आरोपों की पोल खोल दी है। बीट्स प्रोडक्शन ने नेहा और उनके स्टाफ के होटल के कमरों के बिल और खाने के बिल शेयर किए हैं। साथ ही नेहा के उन आरोपों को भी करारा जवाब दिया है जिसमें सिंगर ने बोला था कि उन्हें वेन्यू तक पहुंचने के लिए ट्रांसपोर्ट नहीं दिया गया था। वीडियो में दिख रहा है कि नेहा बाहर निकलते ही फैन्स से मिलती हैं और फोटो खिंचाकर बाहर खड़ी गाड़ी में बैठ जाती हैं। इस गाड़ी के काफिले में और भी कई गाड़ियां दिखती हैं। इन सबूतों के साथ बीट्स प्रोडक्शन ने नेहा के सभी आरोपों का करारा जवाब दिया है। इन सबूतों को देख फैन्स के निशाने पर नेहा कक्कड़ एक बार फिर आ गई हैं।
