रवि किशन
बिग बॉस 18 में बीते रोज 41वें दिन वीकेंड के वार की धूम रही। वीकेंड के वार पर रवि किशन बिग बॉस के सेट पर पहुंचे। रवि किशन ने स्टेज पर जाते ही कंटेस्टेंट के साथ जमकर मस्ती की। रवि किशन ने घर के पुराने वार्तालापों पर खुलकर बात की। रवि किशन ने स्टेज पर पहुंचते ही चुम दरांग के फैसलों की तारीफ करते हुए मौज उड़ाई। इसके बाद रजत दलाल को टाइम गॉड बनने की बधाई दी। इसी बीच चाहत पांडे और श्रुतिका के बीच भी जमकर नोक-झोंक देखने को मिली।
दिन में सोने पर लगाई फटकार
रवि किशन ने रजत दलाल को दिन में सोने को लेकर भी प्यार भरी फटकार लगाई। इसके बाद रजत दलाल और विवियन डीसेना को एक साथ बुलाकर गाने पर डांस कराया। बीते दिनों रजत दलाल ने मजाकिया अंदाज में विवियन को कंबल में बुलाया था। इसको लेकर रवि किशन ने रजत दलाल की जमकर टांग खींची। इस हफ्ते के नॉमिनेशन भी तेज हो गए हैं। इस हफ्ते करण, कशिश, चुम, तजिंदर, श्रुतिका और रजत घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। अब इन कंटेस्टेंट्स में से कौन घर से बाहर जाएगा ये तो वक्त बताएगा। अब देखना होगा कि इस हफ्ते किस घरवाले के ऊपर एविक्शन की तलवार लटक रही है।
अविनाश मिश्रा ने मिमिक्री से बनाया माहौल
साथ ही शो के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा ने भी बीते रोज जमकर समां बांधा। यहां अविनाश मिश्रा को रवि किशन से सबसे पहले रजत दलाल के सोने की एक्टिंग की। जिसमें रजत दलाल बिग बॉस के मुर्गे से बचने के लिए सोने की एक्टिंग कैसे करते हैं इसका लाइव एग्जांपल दिखाया। इसके बाद चाहत पांडे की भी लड़ने की एक्टिंग कराई। आज वीकेंड के वार का दूसरा दिन है। अब देखना होगा कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से कौन बाहर जाने वाला है।

Comments are closed.