छिंदवाड़ा: अमरवाड़ा नगर में मंगलवार को करबडोल के ग्रामीणों के द्वारा जमकर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल विभाग के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। जानकारी के अनुसार आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि नवयुवक प्रदीप पिता महेश वर्मा अपने खेत में कार्य कर रहा था इसी दौरान विद्युत की हाईटेंशन लाइट की चपेट में आ जाने से कारण उसकी मौत हो गई ।ग्रामीणों ने बताया कि हमने कई बार विद्युत विभाग में आवेदन दिया कि गांव में विद्युत की हाईटेंशन लाइट के तार काफी नीचे हैं जिन्हें व्यवस्थित ऊपर किया जाए , लेकिन विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं वही गांव में लाइट के आने जाने का कोई निश्चित टाइम नहीं है। लाइनमैन से बार-बार शिकायत की जाती है लेकिन उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है लाइट का निश्चित समय नहीं होने की वजह से यह घटना हुई है जब युवक खेत में काम कर रहा था ।तब लाइट नहीं थी लेकिन अचानक लाइट आ गई जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार की सुबह शव का पंचनामा पोस्टमार्टम करने के बाद विद्युत विभाग के सामने ग्रामीणों के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई और धरना में बैठ गए।इस मौके पर अमरवाड़ा पुलिस उपनिरीक्षक प्रिंसी साहू प्रधान आरक्षक प्रवीण श्रीवास्तव अनूप रोहित प्रदीप घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी। लेकिन ग्रामीण आक्रोशित थे, वही विद्युत विभाग के अधिकारी से मिलने के लिए अड़े हुए थे।मौके पर कनिष्ठ अभियंता योगेश कुमार उईके पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी और कहा कि आप लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी ग्रामीणों ने मांग की है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए

Comments are closed.