यहां से चुनें लेटेस्ट डिजाइन
करवाचौथ आने वाला है और ऐसे में आप अभी से ही सारी तैयारियों में जुट गई होंगी। करवाचौथ पर कपड़ों, गहनों और मेकअप के अलावा भी एक और चीज है जिसकी प्लानिंग एडवांस में करना ही बेहतर होता है, और वो चीज है मेंहदी। जी हां, अक्सर लास्ट में सही पैटर्न की तलाश हो नहीं पाती और जल्दीबाजी में वही घिसा पिटा डिजाइन लगवाना पड़ जाता है। अब भला कौन महिला नहीं चाहेगी कि करवाचौथ पर उसकी मेंहदी सबसे खूबसूरत लगे। तो चलिए फिर बादमें डिसाइड करने की जगह अभी ही खूबसूरत से पैटर्न की तलाश कर लीजिए। ये सभी डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं और देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं।

Comments are closed.