
करुण नायर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में करुण नायर की वापसी हुई है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने रनों के अंबार खड़े किए थे और इसके बाद आईपीएल 2025 में भी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अपना जलवा दिखाया था। उनकी काबिलियत को देखते ही उन्हें सिर्फ भारतीय टेस्ट स्क्वाड में मौका ही नहीं मिला, बल्कि प्लेइंग इलेवन में भी एंट्री हो गई।
करुण नायर ने बनाया ऐसा कीर्तिमान
करुण नायर ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच साल 2017 में खेला था। अब उनकी 8 साल बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई। इस दौरान करुण ने भारतीय टीम के लिए कुल 402 इंटरनेशनल मैच मिस किए। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच मिस करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वह क्रिकेट की दुनिया के इकलौते प्लेयर हैं, जिन्होंने 400 से ज्यादा मैच मिस किए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के रयाद अमृत के नाम था। उन्होंने वेस्टइंडीज की टीम के लिए साल 2007 से 2018 के बीच कुल 396 इंटरनेशनल मैच मिस किए थे। अब नायर ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
भारत के लिए टेस्ट में जड़ चुके तिहरा शतक
करुण नायर ने भारतीय टीम के लिए साल 2016 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने कुल 6 टेस्ट मैचों में 374 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से एक तिहरा शतक भी निकला था। नायर ने तिहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। लेकिन अगले ही मैच से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए दो वनडे मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 46 रन बनाए।
जायसवाल और पंत ने लगाए शतक
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अभी तक तीन विकेट के नुकसान 359 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने दमदार शतक लगाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी है। जायसवाल ने 101 रन बनाए। वहीं गिल अभी भी 127 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ऋषभ पंत ने 65 रन बनाए हैं। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए।

Comments are closed.