
वीआई ने ग्राहकों के लिए लॉन्च किए 5G रिचार्ज प्लान्स।
रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आइडिया भी 5G कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एंट्री कर चुकी हैं। कंपनी की तरफ से मुंबई में 5G सर्विस को लाइव कर दिया गया है। इसके बाद कंपनी जल्द ही दिल्ली, बिहार, पंजाब और कर्नाटक में भी 5G सर्विस को लॉन्च करेगी। Vi की 5G सर्विस लॉन्च होते ही मुंबई अब इकलौता ऐसा शहर बन चुका है जहां पर जियो, एयरटेल और वीआई तीनों ही कंपनियों की 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध है।
वोडाफोन आइडिया ने 5G सर्विस को लाइव करते ही यूजर्स के लिए 5G प्लान्स भी पेश कर दिए हैं। कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों के लिए 5G प्लान्स पेश किए हैं। बता दें कि 5G से जुड़ी जानकारियों के लिए कंपनी ने नई माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। माइक्रोसाइट में एक मार्केटिंग कैरोसेल भी है जो कि वीआई के 5G नेटवर्क के फायदों को हाइलाइट करता है।
अगर आप मुंबई में रहते हैं तो अब आराम से 5G कनेक्टिविटी का फायदा ले सकते हैं। वीआई यूजर्स सिर्फ 299 रुपये के प्लान से 5G डेटा का फायदा ले सकते हैं। आइए आपको Vi के पांच 5G प्लान्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Vi का 299 रुपये का 5G प्लान: इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी। इसमें यूजर्स को नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1GB हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
Vi का 349 रुपये का 5G प्लान: वीआई के इस 5G प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है। इसमें ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है। यह प्लान भी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है। इसमें भी डेली 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं।
Vi का 365 रुपये का 5G प्लान: यह 5G प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। वीआई का यह प्लान ग्राहकों को डेली 2GB डेटा ऑफर करता है। इसमें भी आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।
Vi का 407 रुपये का 5G प्लान: इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इसमें सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर के साथ आता है। इसमें आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान में कंपनी 30 दिन के लिए सन नेक्स्ट का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
Vi का 408 रुपये का 5G प्लान: वीआई के इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें हर दिन 2GB डेटा के साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। यह प्लान भी अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को डाटा डिलाइट, सोनि लिव सब्सक्रिप्शन की भी सुविधा देती है।
यह भी पढ़ें- Google Pixel 9a vs iPhone 16e: जानें किसमें कितना है दम, कौन है ज्यादा वैल्यू फॉर मनी?
