
करोड़ों मोबाइल यूजर्स को कंपनी देने वाली है बड़ा झटका।
करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए काम की खबर है। रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई ने जुलाई 2024 में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में भारी भरकम बढ़ोतरी की थी। महंगे रिचार्ज प्लान्स की मार झेल रहे मोबाइल यूजर्स ने सस्ते प्लान्स के लिए सरकारी कंपनी बीएसएनएल की तरफ रुख कर लिया था। BSNL यूजर्स को अभी भी सालों पुराने दाम पर ही कॉलिंग और वैलिडिटी ऑफर दे रही है। लेकिन अब सरकारी कंपनी भी मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका देने जा रही है।
आपको बता दें कि BSNL ने कुछ समय पहले धमाकेदार होली ऑफर निकाला था। इस ऑफर में कंपनी अपने दो सस्ते एनुअल प्लान में ग्राहकों को एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही थी। लेकिन, अब बीएसएनएल इस होली ऑफर को बंद करने जा रही है। मतलब अब सस्ते एनुअल प्लान में ग्राहकों को एक्स्ट्रा वैलिडिटी नहीं मिलेगी। आइए आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं।
सस्ते प्लान्स में नहीं मिलेगी एक्स्ट्रा वैलिडिटी
आपको बता दें कि बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में 1499 रुपये और 2399 रुपये वाले दो धमाकेदार प्लान मौजूद हैं। BSNL के ये दोनों ही प्लान्स वार्षिक प्लान हैं। होली ऑफर में कंपनी इस प्लान्स में करीब एक महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही थी। 31 मार्च 2025 से सरकारी कंपनी इस ऑफर को बंद करने जा रही है। अगर आपको कम दाम में लंबी वैलिडिटी चाहिए तो ऑफर का फायदा उठाने के लिए सिर्फ 24 घंटे ही हैं।
BSNL का 1499 रुपये वाला प्लान
आपको बता दें कि बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में 1499 रुपये का एक किफायती प्लान मौजूद है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी वैसे तो 336 दिन की है लेकिन होली ऑफर में कंपनी इस पर 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही थी। ऑफर के साथ प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी दी जा रही थी। 31 मार्च के बाद आपको इस रिचार्ज प्लान में सिर्फ 336 दिन की ही वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी प्लान के साथ पूरी वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 24GB डेटा ऑफर करती है।
BSNL का 2399 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए लिस्ट में 2399 रुपये का भी शानदार प्लान जोड़ रखा है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी आमतौर पर ग्राहकों को 395 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है। लेकिन, होली ऑफर में इस प्लान पर 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही थी। ऑफर के साथ इसमें अभी ग्राहकों को 425 दिनों की वैलिडिटी मिल रही थी। यह ऑफर भी 31 मार्च के बाद बंद होने वाला है।
यह भी पढ़ें- 251 रुपये के प्लान ने BSNL की चमकाई किस्मत, 251GB डेटा के लिए ग्राहकों की लगी लाइन