दमोह: दमोह के कुम्हारी थाना क्षेत्र में आने वाले घुघरी गांव में सरकारी जमीन पर पिछले 5 सालों से घर बनाकर रहने वाले दलित परिवारों को वन विभाग ने बेघर कर दिया है। ये सभी लोग अपने सिर पर डेरा रखकर बच्चों के साथ सोमवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से अपने घर वापस दिलाने की मांग की है।ग्रामीणों ने बताया कि वह गरीब परिवार से हैं। मेहनत मजदूरी करके अपना पेट भरते हैं। करीब 5 सालों से वह सरकारी जमीन पर मकान बनाकर रह रहे थे। उन्हें बगैर कोई नोटिस दिए हटा दिया। करीब 2 दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने पहुंचकर उनके आशियाने को उजाड़ दिए। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वन कर्मियों ने उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की और उन्हें जिंदा जलाने की धमकी भी दी है।उनकी मांग है कि कलेक्टर तत्काल दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें और ऐसे ठंड के मौसम में उन्हें आवास उपलब्ध कराएं, ताकि वह अपने परिवार के साथ छत के नीचे जीवन यापन कर सकें। दलित परिवार के लोगों की पीड़ा सुनने के बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भगवान दास चौधरी भी इन दलितों की अगुवाई करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

Comments are closed.