कोटा: तलवंडी के 90’s कैफे की वारदातकोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात रविवार देर शाम की है। घटना तलवंडी इलाके में एक कैफे के अंदर हुई। सूचना मिलने के बाद अलग कारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि रविवार शाम को तलवंडी जवाहर नगर रोड पर स्थित द 90 फ़ास्ट फ़ूड रेस्तरां में फायरिंग की वारदात हुई।शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि मकबरा इलाके का रहने वाला अरकान वारदात का शिकार हुआ। देर शाम को अरकान और उसके साथ बैठे हुए युवकों के बीच में कैफे के अंदर कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपियों में से एक ने पिस्तौल निकाली और और अरकान पर फायर कर दिया। गोली उसके सिर में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।रेस्टोरेंट के संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एसपी के अनुसार आरोपियों में से कुछ को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं ताकि आरोपियों के फरार होने का फुटेज मिल सके।इधर डेड बॉडी को एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया जहां मृतक के परिजन और इलाके के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। बाद में परिजन जवाहर नगर थाने पहुंचे इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

Comments are closed.